Skip to content
Home » Tula-Rashi

Tula-Rashi

Libra

( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )

तुला राशि – 2022 

व्यापार :- इस वर्ष शनि गृह की बाधा के साथ कुछ बड़े बदलाव की शुरुआत होती है. यह वर्ष आपको अनेक उपलब्धियों से युक्त रहेगा. औद्योगिक क्षेत्र में पुराणी मशीनरी में बदलाव होगा. बैंकिग एवं कराधान संबंधी परेशानियाँ दूर होंगी. यदि आप नौकरी पेशा हैं तो अधिकारी वर्ग के साथ ख़राब चल रहे संबंधों में सुधर होगा. किसी नए विभाग में प्रतिनियुक्ति भी हो सकती है. व्यवसाय क्षेत्र में त्वरित निर्णय का प्रभाव आपको सफलता दिलाएगा. आपको वर्तमान व्यापर के माध्यम से आर्थिक सफलता मिलेगी. पदोन्नति एवं शेयर में लाभ मिल सकता है. व्यापर में अनावश्यक विवादों से परेशानी बढ़ सकती है.

धन संम्पत्ति :- भूमि भवन आदि खरीदने का विचार बन सकता है.

घर परिवार :- परिवार में शुभ प्रसंग बनेंगे. पारिवारिक दायित्वों के साथ माता-पिता के स्वास्थ्य से तनाव रहेगा.मई एवं दिसम्बर में मांगलिक कार्य होंगे.

स्वास्थ्य :- मानसिक तनाव बना रहेगा, उदार विकार, फेफड़ों एवं ह्रदय आदि  रोगों के साथ संक्रमन भय रहेगा.

यात्रा प्रवास तबादला :- फरवरी से अप्रेल तक दूर प्रवास, मंगलीक कार्य हेतु लम्बी यात्रा करनी पड़ेगी, पदोन्नति के समय स्थानांतरण भी संभव रहेगा.

परीक्षा प्रतियोगिता :- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी, ख़राब परिस्थितियों में भी मई-नवम्बर उत्तम रहेंगे.

धार्मिक कार्य :- शिव, हनुमत उपासना, नीलम, हिरा रत्न पहनना, श्रीयंत्र का पूजन, फलदार वृक्षारोपण, चावल का दान, पढने वाले गरीब छात्रों को पुस्तकों का दान भी सफलता दिलाएगा.