स्वप्न में पुरुष द्वारा पानी से लबालब भरे तालाब को देखना पशु-आधिक्य का घोतक है. स्त्री एसा देखे तो उसका स्वास्थ्य अच्छा हो और संतान ब्रद्धि होगी. खली तलब दिखना अकाल और स्वास्थ्य हनी का सूचक है. उथले तालाब का दिखना शत्रु पर विजय का सूचक है. परिवार से प्रथक हुआ व्यक्ति यदि पानी से भरा तालाब देखे तो उसे धन-प्राप्ति होगी और शीघ्र ही घर लौटेगा. इस स्वप्न व्यापारी के लिए बहुत अधिक अच्छा लाभ का सूचक होता है.
तालाब को भर्रा देखने पर द्रष्टा की जनप्रियता बढ़ेगी. तालाब से पानी बाहर बहाए तो कुछ समय तक स्वपरिवार बीमारी के कारण परेशान रहेगा. सपने में तालाब में तैरना अशुभ है, तालाब में डूबना हानि और बीमारी का घोतक है.
यदि कोई सपने में तालाब से कीचड़ निकले तो उसे बसियत का धन मिलेगा. यदि कोई अविवाहित स्त्री तालब में नहाने का स्वप्न देखे तो उसे अच्छा पति मिलेगा और अविवाहित पुरुष देखे तो उसे अच्छी पत्नी मिलेगी .