यदि स्वप्न में पुलिस को देखें तो क्या संकेत होता है जाने इस पोस्ट से …
स्वप्न में यदि पुलिस के सिपाहियों को अधिकारी के साथ खड़ा देखें तो खतरे का सूचक होता है , आपको तुरन्त सावधान हो जाना चाहिए , और अपने हर काम को सावधानी से करना चाहिए , ना ही किसी से बाद-विवाद में पड़ना चाहिए और ना ही स्वयं किसे बाद-विवाद को पैदा करना चाहिए.
पुलिस को यदि किसी को पकड़ते हुए देखें तो राज्य के किसी उच्च अधिकारी से मान-सम्मान प्राप्त होता है.
कोई अपराधी यदि पुलिस द्वारा पकड़ते हुए देखें तो उसे नए प्रयास में बहुत अधिक प्राप्ति होगी.
यदि सपने में कोई पुलिस के अधिकारी या सिपाही से बातचीत करे तो स्थिति में ब्रद्धि होगी.
कोई स्त्री देखे तो उसके पति के हिमायती या संरक्षक को चोट लगेगी , यदि कोई कैदी पैसा देखे तो वह शीघ्र ही जेल से छूटेगा . यदि कोई व्यापारी देखे तो उसे अपने विरोधियों से खतरा होगा. सपने में पुलिस के अधिकारी या सिपाही से लड़ते देखना अशुभ माना जाता है. यह शत्रुओं और लुटेरों से खतरे का सूचक है.
प्रेमी किसी सिपाही से झगड़ा करे तो वह शीघ्र ही अपनी प्रेमिका को भगा ले जायेगा. पुरुष द्वारा पुलिस से सहायता लेना खुशहाली और सुरक्षा का सूचक है.
पुलिस द्वारा पिता जाये तो गवन द्वारा उसके धन की हानि होगी. सपने में कोई पुलिस अधिकारी बने तो दूसरों की नजरों में गिर जायेगा. पुलिस सिपाही के रूप में भारती हो तो शीघ्र ही फौजदारी मुकद्दमे में फसेगा.