Skip to content
Home » Singh-Rashi

Singh-Rashi

Singh rashi

( मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह राशि

व्यवसाय :- यह वर्ष आपको अनुकूल वातावरण से युक्त रहेगा, औद्योगिक क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित आप कर पाएंगे पूर्व वर्षों से चली आ रही विपरीत परिस्थितियों में बदलाव आएगा. सर्विस क्षेत्र में पदोन्नति और विपरीत परिस्थितियों में भी आपका मनोबल बना रहेगा. यदि आप कारखाना मालिक है तो इस वर्ष उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित कर पाएंगे, मशीनरी रूकावट को भी आसानी से दूर कर ले जायेंगे. यदि आप शोरुम में पिछले वर्षों से नुकसान उठा रहे तो इस वर्ष क्रमशः घाटा दूर कर ले जायेंगे. यदि आप राजनैतिक व्यक्ति हैं तो इस वर्ष आपको इच्छानुसार पद भी प्राप्त हो सकता है.

धन संम्पत्ति :- भूमि, भवनादि मामलों में सफलता मिलेगी.

घर परिवार :- आर्थिक मामलों को लेकर कुछ पारिवारिक विवाद बन सकते हैं, साथी पक्ष से तनाव पैदा हो सकता है. फरबरी एवं मई माह में मांगलिक कार्य होंगे.

स्वास्थ्य :- स्वास्थ्य प्रायः ठीक रहेगा, ठंड की शुरुआत में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती हैं.

यात्रा प्रवास तबादला :- दूर यात्रा का योग बनेगा, अचानक तबादले से मन बैचैन हो सकता है.

परीक्षा परियोगिता :- आपको शिक्षा संबंधी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ वर्धक योग बन रहे हैं जो सफलता दिलाएंगे, मानसिक स्थिरता को बनाये रखें.

धार्मिक कार्य :- प्रयेक गुरूवार को एक किलो आलू में नमक, हल्दी मिलाकर उबालें एवं गाय को खिलाएं, सूर्य मन्त्र जाप के साथ ही बिल्व वृक्ष का रोपण करना एवं माणिक रत्न धारण करना लाभदायक रहेगा.