Skip to content
Home » Mithun-Rashi

Mithun-Rashi

mithun rashi

( का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा )

मिथुन राशि : 2022 

व्यवसाय :- यह वर्ष आपको मानसिक अस्थिरता बढ़ने वाला तथा कार्यों में बाद-विवाद आपका आसानी से पीछा नहीं छोड़ेंगे. आप अपनी अच्छी छवि के कारण प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से सभी विवादों को आसानी से निपटा ले जायेंगे. यदि आप नौकरी पेशा हैं तो अपने अधिकारी वर्ग से तनाव महसूस करेंगे फिर भी उत्तम कार्यशैली आपको रक्षा करेगी. शेयर मार्केट एवं भूमि संबंधी कार्यों में आपका धन फंस सकता है जिसे वापस पाने के लिए आपको बहुत प्रयास के बाद ही सफलता मिल पायेगी. अप्रेल में मंगलीक कार्यों में सफलता मिलेगी.

धन सम्पत्ति :- इस वर्ष अचल संपत्ति में वृद्धि होगी, गृह निर्माण में बाधा बन सकती है, व्यापार अधिक बढेगा, पुराणी फैक्ट्री का विक्रय भी नया शोरुम स्थापित करने के लिए संभव है.

घर परिवार :- मै-जून में मंगलीक कार्य पूर्ण होंगे, पारिवारिक वातावरण में खुशहाली बढ़ेगी, आर्थिक मामलों में विशेष सफलता मिलेगी.

स्वास्थ्य :- उदार विकार, एलर्जी घाट भय एवं स्वांश संबंधी परेशानी हो सकती है.

यात्रा प्रवास तबादला :- नवीन पद स्थापना का लाभ दूर स्थान में मिल सकता है, विदेश भ्रमण, तीर्थयात्रा का योग भी है.

परीक्षा प्रियोगिता :- एकाग्रता एवं जुनून से ही सफलता एवं प्रतिष्ठा पूर्ण पद प्राप्त होगा.

धार्मिक कार्य :- प्रयेक बुधवार को गणपति उपासना, शनिवार को हनुमान उपासना, नीलम, पन्ना रत्न धारण करना एवं नीम,पिपक का वृक्षारोपण लाभप्रद रहेगा.