मीन राशि -2022
( दी, दू, थ,झ, ञ, दे, दो, चा, ची )
व्यवसाय :- इस वर्ष आपको ग्रहों का प्रभाव निरंतर सफलता दिलाने में सहायक है सर्विस क्षेत्र में अधिकारी वर्ग का पूर्ण सहयोग मिलेगा. अनेक समस्याओं के बाद भी व्यवसायिक क्षेत्र में विस्तार की गति जारी रहेगी. मई- जून में कुछ परिस्थितियां आप के विपरीत हो सकती हैं. मुकद्दमे मामलों में एवं बैंकिग एवं कराधान संबंधी विषयों में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. व्यवसाय में नै कार्यप्रणाली से लाभ होगा. वितरण एजेंसी के योग बनेंगे. यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस वर्ष आपको विशेष जिम्मेदारी पूर्ण कार्य को सम्भालना पड़ सकता है.
धन सम्पत्ति :- भूमि खरीदी एवं भवन निर्माण कार्य पूर्ण होंगे. अचल संपत्ति के साथ कारखाने में मशीनरी संबंधी परेशानी दूर होने से आर्थिक आधार मजबूत होगा.
घर परिवार :- पारिवारिक क्षेत्र में तनाव, अलगाव समाप्त होंगे. माता-पिता का सहयोग मिलेगा, मांगलिक कार्यों में व्यय अधिक होगा.
स्वास्थ्य :- ज्यादातर समय स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मानसिक स्थिरता रहेगी. संक्रमण, कमर-कंधे का दर्द, एलर्जी से कष्ट हो सकता है.
यात्रा प्रवास तबादला :- लम्बे अरसे के बाद घर वापसी हो सकती है. अनुकूल स्थानांतरण का लाभ मिलेगा. जून-जुलाई में मांगलिक कार्यों में प्रवास करना पड़ सकता है. लम्बी यात्रा का अवसर मिलेगा.
परीक्षा प्रतियोगिता :- विभागीय परीक्षा में सफलता के साथ शिक्षा क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी.
धार्मिक कार्य :- पिली वस्तुओं का दान, निलन, पुखराज पहनना, फलदार वृक्षारोपण लाभप्रद रहेगा.