Skip to content
Home » Makar-Rashi

Makar-Rashi

vrash rashi

मकर राशि :

( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी ) 

व्यवसाय:- इस वर्ष मकर राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव वर्ष भर रहेगा. यह मिले-जुले फल प्रदान करने वाला, प्रभाव, उत्पादक एवं कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला, नवीन कार्यों में चल रहे विलंभ को दूर करने में सहायक होगा, कई प्रकार की सहायता परिवार एवं बैंकिग पक्ष से प्राप्त होगी. औद्योगिक क्षेत्र में चल रही परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है. शेयर मार्केट में सूझबूझ से किए गए निवेश पर विशेष लाभ होगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, संयुक्त व्यापर में सफलता मिलेगी, बौद्धिक क्षमता का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा. यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस वर्ष तनाव से छुटकारा मिलेगा.

धन सम्पत्ति :- भूमि एवं भवन आदि का पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. कृषि भूमि को लेकर कुछ विवाद भी बढ़ सकते हैं.

घर परिवार :- पारिवारिक वातावरण में सहजता बनी रहेगी, मंगलीक कार्यों में तनाव अधिक होगा.

स्वास्थ्य :- मानसिक तनाव और चिंता से फरवरी-मार्च में परेशानी बढेंगी. संक्रमन रोग का असर इस वर्ष हो सकता है.

यात्रा प्रवास तबादला :- स्थान परिवर्तन से लाभ होगा, कार्य क्षेत्र में बदलाव भी लाभप्रद रहेगा. जुलाई-अगस्त में शिक्षा के लिए विदेश प्रवास संभव होगा.

परीक्षा प्रतियोगिता :- कड़ी प्रतियोगिता :- कड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के सुखद संयोग बनेंगे.

धार्मिक कार्य :- शनिवार को हनुमत उपासना, नीम, पीपल एवं फलदार पौधों का रोपण लाभ पहुचायेगा.