कुम्भ राशि – 2022
( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो,दा )
व्यवसाय:- इस वर्ष शनि एवं गुरु का प्रभाव होने से आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु एनी ग्रहों के प्रभाव से निरंतर सफलता भी मिलती रहेगी. व्यवसाय में नै कार्य प्रणाली, तकनिकी, नै उर्जा से नए उद्देश्यों की और अग्रसर होंगे. सर्विस क्षेत्र में स्थान परिवर्तन का लाभ मिलेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में प्रतिद्वंदी के अपने कार्य क्षेत्र में हटने से भरपूर लाभ हो सकता है. मई-जून में व्यवसायिक मामलों में आंशिक उतार-चढाव का योग बन रहा है. साझेदार से सहयोग का मामला भी करना पद सकता है. अक्तूबर-नवम्बर में आपकी पसिद्धि और उत्तरदायित्व भी बढ़ेंगे, मनोकामना की पूर्ति भी होगी. रुकी हुई उधारी भी इस वर्ष मिलना प्रारंभ होगी.
धन संम्पत्ति :- चल-अचल संम्पत्ति में बढ़ोत्तरी, नवीन उपक्रम एवं वहाँ आदि क्रय करने का भी योग है. शेयर मार्केट लाभ दिलाएगा. भूमि संबंधी मामलों में कुछ परेशानी होगी.
घर परिवार :- परिवार में अनावश्यक विवादों से थोड़ी परेशानी रहेगी. मई-जून, नवम्बर-दिसम्बर के मध्य शुभ कार्य सम्पन्न होंगे. आतंरिक सज्जा एवं भौतिक संसाधनों एवं उपकरणों में व्यय भाव बढेगा. सन्तान पक्ष से सुख उत्तम रहेगा.
स्वास्थ्य :- वायु विकार, वात व्याधि एवं संक्रमन से परेशानी हो सकती है.
यात्रा प्रवास तबादला :- स्न्थानांतरण, तीर्थ यात्रा दर्शन एवं विदेश प्रवास के योग है.
परीक्षा प्रतियोगिता :- प्रियोगिता परीक्षाओं में एकाग्रता से बेहतर परिणाम मिलेंगे और प्रतिष्ठा मिलेगी.
धार्मिक कार्य :- शनिवार को सुन्दरकांड का पाठ, वृक्षारोपण लाभदायक रहेगा.