( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क राशि – 2022
व्यवसाय :- व्यावसायिक द्रष्टि से यह वर्ष आपको कुछ कठिनाइयों से युक्त रखेगा. अस्थिरता एवं गलत निर्णय से परेशानी बढ़ सकती है परन्तु मार्च के बाद सभी परेशानियों से आपको छुटकारा मिल सकता है. औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में लाभदायक स्थिति निर्मित होगी, साहस और धेर्य से कार्य संम्पन्न होंगे, प्रभावशाली व्यक्ति के साथ आपकी मित्रता बढ़ सकती है. आपको नवीन नियुक्त का लाभ भी मिलेगा. भूमि-भवन आदि संबंधी कार्यों में कुछ रूकावट उत्पन्न हो सकती है जिसे आप अपनी सूझबूझ से हल कर लेंगे. यदि आप राजनैतिक व्यक्ति हैं तो आपने पूर्व के किए गए कार्यों से प्रतिष्ठा पूर्ण पद प्राप्त होने का योग बन रहा है.
धन संम्पत्ति :- नवीन उपक्रम एवं स्थाई सम्पत्ति प्राप्ति का योग है, शेयर मार्केट भी आपको लाभ दिलाएगा.
घर परिवार :- परिवार में रुके मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. मई-जून एवं नवम्बर-दिसम्बर में विवाह आदि होने के प्रबल संकेत हैं.
स्वास्थ्य :- संक्रामक रोगों से कष्ट हो सकता है, पुरानी डायबिटीज एवं रक्तचाप से परेशानी बढ़ सकती है.
यात्रा प्रवास तबादला :- लम्बे समय से रुके कार्य पूर्ण होंगे, स्थानांतरण योग बनेगा, लम्बे अवकाशा का सुख भी मिलेगा. बिदेश प्रवास भी सम्भावित है.
परीक्षा प्रियोगिता :- प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का मिला-जुला असर रहेगा.
धार्मिक कार्य :- प्रत्येक सोमवार को शिव पूजन करना एवं गुरु मन्त्र का जाप करें, नीम का वृक्षारोपण एवं विष्णु पूजन करना लाभकारी होगा, मोती, लहसुनिया धारण करना लाभदायक सिद्ध होगा.