1 – 12 गोमती चक्र को कपड़े में बांध कर व्यापार, दुकान, फैक्ट्री के मुख्य द्वार की चौखट पर बांध दें। ताकि ग्राहक उसके नीचे से निकले । इससे व्यापार चलने लगेगा।
2 – एक नारियल को लाल चमकदार कपड़े में बांध कर व्यापार स्थल पर रखने से भी व्यापार चलने लगता है।
3 – श्री यंत्र को कमाल गट्ठे की माल पर स्थापित किया जाए तो व्यापार बहुत तेजी से चलने लगता है।
4 – एकक्षी बनारियाल को पूरनमासी के दिन सुबह दीपक, धूप दे कर दुकान में रखने से दुकान बहुत तेजी से चलने लगती है।
5 – सुबह दुकान खोलते है लक्ष्मी जी को दीपक और धूपबत्ती जल कर दिखाएं व प्रार्थना करने से भी दुकान बहुत तेजी से चलने लगती है।
6 – यदि आपका व्यापार बिल्कुल बंद हो गया है और कई बार कोशिश करने पर भी नहीं चला है तो श्री यंत्र के पास थोड़ी सी नागकेशर रख देने से
भी व्यापार चलने लगता है।